भोपाल। रेलवे अगले हफ्ते से ही बुजुर्ग व नि:शक्त दंपतियों के लिए एक ही कोच में बैठने की सुविधा शुरू कर रहा है। रेलवे ने स्लीपर श्रेणी में दो की जगह चार बर्थ का कोटा कर दिया है। अभी दो बर्थ का कोटा होने से उन्हें अलग-अलग कोच में बैठना पड़ता था। कई बार बुजुर्ग, नि:शक्त यात्रियों को अलग-अलग कोच में बर्थ मिल पाती थी।