
अध्यापक संघ के पदाधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों व राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र शर्मा के मंत्रालय स्थित दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव का मसौदा बनाकर मंत्रालय तक भेज दिया है। नगरीय विकास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास इसे अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।