
देश भर डिजिटल इण्डिया थीम पर काम चल रहा है। चारो युवाओ ने आपसी सहमति से ये कार्य करने का विचार किया तथा शिवनाथपूरा गाव व् उसकी पंचयात बावडीखेड़ा जागीर को निशुल्क वायरलेस तकनीक से वाई फाई जॉन बन्ने की योजना बनाई ,इस गाव का चयन इसकी बसावट इसकी उचीई होने पर किया गया ।गांवइ नियमित बिजली सप्लाई नही होने की वजह से यहाँ 200 एम्पियर का पावर इंवेटर भी लगाया गया है ताकि गाव व् ग्राम पंचायत में 24 धण्टे बिजली आपूर्ति नही होने की दशा में भी इंवेटर से बाई फाई चलता रहे जिससे ग्राम पंचायत के लोगो को इसका लाभ प्राप्त होकर शासन की महत्वपूर्ण जानकारी घर बेठे मिल सके।
और यह संभव हुआ है राजगढ के चार युवा IT इंजीनियरो के अथक प्रयास से । इंजी. शकिल अंजुम, तुषार भरथरे, भानु यादव, अभिषेक भरथरे ने डिजीटल इंडिया को ग्राम स्तर पर सफलता पूर्वक संचालन का प्रयास करने की योजना 6 मेह पहले बनाई और इस दिशा मे अपने प्रयास बिना शासकीय सहायता के स्वंय के द्वारा प्रयास किये और 6 माह बाद म.प्र. पहला वाई.फाई. ग्राम शिवनाथपुरा बनकर सामने है ।
wi-fi सेवा का शुभारंभ दिनांक 1\1\2016 को विधिवत रुप से कलेक्टर महोदय श्री तरुण कुमार पिथोडे़े द्वारा SDM महोदया , विधायक महोदय , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर ,तहसीलदार महोदय , जनपद अध्यक्ष खिलचीपुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय आदि एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ग्राम शिवनाथपुर मे शुभारंभ किया गया |