
जानकारी के मुताबिक, मुल्ताई के गायत्री नगर में कुछ युवक कार में बैठकर युवती के घर पहुंचे. उन्होंने पहले घर का दरवाजा खटखटाया तो युवती की छोटी बहन ने दरवाजा खोला और घर के अंदर अपनी बड़ी बहन को बुलाने चली गई. जब युवती बाहर ये देखने आई कि घर पर कौन आया है तो दो नकाबपोश युवकों ने उसे पकड़ लिया और कार में जबरदस्ती बैठाकर वहां से भाग निकले. बहन की चीखें सुन छोटी बहन बाहर आई तो ये नजारा देख डर गई. उसने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी.
घबराए पिता ने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी. लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी.