
जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के जयसिंहनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खेलने के लिए कटनी जिले के खिलाड़ी आए हुए थे. जहां से शहडोल स्टेशन जाते समय गोहपारू थाना इलाके के सिमरा गांव के समीप उनका वाहन दुघटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. जिनमें से तीन गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है.