320 हाई और हायर सेकेंड्री स्कूलों की नवीन मान्यता अधर में लटकी
January 01, 2016
share
भोपाल। म.प्र. में 320 हाई और हायर सेकेंड्री स्कूलों को नवीन संबंधित जिला कलेक्टर ने मान्यता प्रमाण-पत्र जारी कर दिये है। आॅनलाईन मान्यता प्रमाण अपलोड किये गये है एवं मान्यता संबंद्वता शुल्क भी आॅनलाईन जमा करवाई गई एवं संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूलों द्वारा मान्यता राशि की एफडी भी बनवाने के आदेश दिये गये थे लेकिन आज दिनांक तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने न तो स्कूलों कोड जारी किये गये है और न ही स्कूलों की संबंद्वता लिस्ट जारी की गई है जिससे पढ़ रहे 320 स्कूलो के हजारो छात्रो का भविष्य अधर में लटका हुआ है.