
मामला खुखुन्दु थाना क्षेत्र के पड़री गांव का है, जहां पर बीते 24 दिसंबर को बारावफात जलुस निकालने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद थाना अध्यक्ष अंशुमान यदुवंशी ने स्वयं वादी बनकर केस दर्ज किया, जिसमें एक मरे हुए व्यक्ति हनुमान पाण्डेय पर भी केस दर्ज कर दिया.
खुखुन्दु थाना अध्यक्ष वर्दी के नशे मे इतने चूर थे कि जो व्यक्ति घटना के दिन गांव मे नही थे या कई गांव के लोग जो बाहर नौकरी करते हैं उनका नाम भी पुलिस के एफआईआर मे दर्ज है. वहीं हिंदूवादी संगठन ने मुर्दे पर दर्ज केस की जानकारी एसपी पंकज कुमार को दिया है लेकिन एसपी दबंग एसओ अंशुमान यदुवंशी पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है. हम आपको यहां बताते चले कि खुखुन्दु एसओ ने उस दिन अपनी सर्विस रिवालवर से एक पत्रकार का सिर भी फोड़ा था.