
पूर्व दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 इलाके में स्थित स्टार सिटी मॉल में यह दुकान है. इस दुकान के उपर एक गुलाबी रंग की पट्टी लगी है, जिसपर साफ-साफ लिखा है कि ये हिस्सा केवल महिलाओं के लिए है. स्टार सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह शराब की दुकान अपने आप में ऐसी पहली दुकान है जो सिर्फ महिला ग्राहकों को ही शराब बेचती है. स्टोर पर आने वाली महिलाओं से बात की तो उनका कहना था कि इस मॉल में 10 से ज्याद वाइन शॉप हैं पर यह दिल्ली और इस मॉल की पहली ऐसी दुकान है जहां हम अराम से अपनी पसंद की कोई भी शराब खरीद सकते हैं.
इस दुकान की एक खासियत यह भी है कि इसमें गार्ड से लेकर सेल्स के लिए सिर्फ महिलाएं ही हैं. दुकान के अंदर बैठने के लिए आरामदायक सोफे भी मौजूद हैं. अंदर से देखने पर यह दुकान किसी ज्वेलरी शोरूम से कम नहीं लगती. यह दुकान इस साल अक्टूबर में खोली गई थी.