इस कंपनी में नौकरी करते हैं मुकेश अंबानी

मुंबई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी एक कंपनी में कर्मचारी की तरह काम करते हैं । उस कंपनी का नाम है, रिलायंस जियो। देश में 4जी सेवाओं के विस्तार के लिए हाल ही में खड़ी की गई कंपनी रिलायंस जियो के कॉरपोरेट ऑफिस में, मुकेश अंबानी कर्मचारियों के पास खुद बैठते हैं और पूरा काम देखते हैं।

17,500 कर्मचारियों की टीम के साथ अंबानी वुड पैनल्ड ऑफिस में ही बैठते हैं और उनके लिए शीशे का केबिन नहीं बना है। यही नहीं एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर हाल ही में लॉन्च की गई इस कंपनी में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार ही सक्रिय है।

नवी मुंबई में स्थित रिलायंस कॉरपोरेट पार्क की 7वीं मंजिल पर स्थित ऑफिस में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी बैठती हैं। इसके अलावा अंबानी के भरोसेमंद और लंबे समय से जुड़े मनोज मोदी भी यहीं से काम करते हैं। आकाश और ईशा कंपनी के 70 शीर्ष अधिकारियों में शामिल हैं।

रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने बताया कि इस ओपन ऑफिस में कोई दीवार नहीं है और न ही कोई बैरिकेड है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीने पहले ही शुरू की गई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो एक लाख करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!