इंदौर। अपनी ही मां का रेप करने के पर अमादा हुए एक युवक को उसी की मां ने मार डाला। वो पिछले 5 साल से शराब के नशे में लोगों को परेशान किया करता था। हद तो तब हो गई जब शराब के लिए पैसे ना देने पर उसने अपनी ही मां का रेप करने की ठान ली।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक गीता नगर में रहने वाले सोहेल पिता यूसुफ का शव बुधवार सुबह उसके ही घर से बरामद किया गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के गले में दुपट्टे से बना फांसी का फंदा लिपटा मिला था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात से सोहेल शराब के नशे में काफी हंगामा कर रहा था। सुबह करीब सात बजे उसने शराब के नशे में ही मां को रेप करने की धमकी दी। मां के विरोध करने पर सोहेल ने धमकाने के लिए दुपट्टे से गले में फंदा लगा लिया। इसी दौरान मां ने भी फंदा खींच दिया, जिससे दम घुटने की वजह से सोहेल की मौत हो गई।