भोपाल। भाजपा नेता राजा बुंदेला ने बयान दिया है कि बुंदेलखंड में लड़कियों को आज भी पांव की जूती माना जाता है। यह बयान उस समय आया है जब मप्र में पिछले 12 सालों से भाजपा की सरकार है और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी इसी बुंदेलखंड से आतीं हैं। शिवराज केबिनेट में भी बुंदेलखंड से आने वाले मंत्रियों की कमी नहीं है।
भाजपा नेता राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड में लीडरशिप की कमी की वजह से मध्यप्रदेश में होते हुए भी यह क्षेत्र पिछड़ा रहा। कांग्रेस के शासनकाल में यह क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित रहा। बुंदेलखंड में लड़कियों को आज भी आपदा की तरह माना जाता है। बुन्देलखंड में लिंगानुपात 62 फीसदी है। यानि 100 लड़कों पर लड़कियों की संख्या महज 62 हैं।