धार। अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए धरने पर बैठे शिक्षक अध्यापक संघ के कार्यकर्ताओं की आवाज जब सीएम हाउस तक नहीं पहुंची तो आंदोलनकारी अध्यापक ने अपने खून से खत लिख डाला। यह चिट्ठी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नाम लिखी गई है।
धार में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए अध्यापकों में से एक श्याम एस पाटीदार ने बड़ा कदम उठाते हुए सीएम और पीएम को अपने खून से लिखा पत्र भेजा है। जिले में बतौर संविदा शिक्षक के रूप में काम करने वाले श्याम एस पाटीदार का कहना है कि उन्होंने ये पत्र इस उम्मीद में लिखा है कि इसे देखकर तो कम से कम सराकर को उनकी पीड़ा समझ में आएगी।