भोपाल। लात वाली मंत्री कुसुम मेहदेले के मामले में पन्ना की मीडिया 2 हिस्सों में बंट गई है। एक जो इस मामले में मंत्री को टारगेट कर रही है तो दूसरा गुट इस मामले से मंत्री को साफ बचा ले जाने के लिए जुटा हुआ है।
इस मामले मेंं एक नया वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें एक टीवी चैनल का पत्रकार बच्चे से मनचाहा बयान रिकार्ड करने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए पत्रकार ने बच्चे को दारू का लालच भी दिया।
पढ़िए बातचीत के खास अंश
- पीड़ित बालक: हम पढ़ते नहीं हैं, मास्टर कहते हैं यह करो, वह करो। हम देश के लिए भीख मांगते हैं।
- रिपोर्टर: हम जैसा कह रहे हैं वैसा बोलना। कि तुमने लात मारी, कम से कम पढ़ाई और रोजगार के लिए कुछ कर दो। हमारे बाप-महतारी खाने को नहीं देते हैं। तुम हमारे प्रतिनिधि हो, यह सोचकर मांगे थे पैसे। सुनो, हम तुम्हें क्वार्टर (शराब) के पैसे दे रहे हैं। पियो फर्स्ट क्लास और टेंशन मत करना।
- पीड़ित बालक: दीदी, नमस्कार करता हूं, दीदी कुछ नहीं कहेंगे और मारना हो तो दो लात मार दो, तुम देश के लिए कुछ नहीं करती हो बस पैसा कमाती हो।
लड़के की इन बातों से रिपोर्टर सिर पर हाथ रखकर बैठ जाता है। उसके साथ मौजूद कुछ और रिपोर्टर कहते हैं, यह तो नाटक कर रहा है।
