सतना। मप्र में इन दिनों लात घूसों का आयोजन लगातार जारी है। इसी सीरियल का नया एपिसोड फिल्माया गया सतना में। यहां महिला महापौर ने एक ठेकेदार को गोली मारने की धमकी दे डाली।
मामला बिना अनुमति के सड़क बनाने का है। महापौर ममता पांडे ठकेदार को बिना अनुमति के काम कराने पर भड़क गईं। उस दौरान उन्होंने ठेकेदार के साथ-साथ अधिकारियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। वो इस कदर गुस्साईं कि उन्होंने ठेकेदार को बाहर भगाते हुए कह डाला 'निकल जाओ, वरना गोली मार दूंगी।'
