सागर। बीना तहसील के 900 किसानों की खरीफ की फसल बर्बाद हो गई थी. पीड़ित किसानों ने पहले ही फसलों का बीमा करा लिया था, इसलिए 900 किसानों को महज 320 रूपए ही क्लेम राशि के तौर पर प्राप्त हुए. यदि सभी किसानों को बराबर-बराबर भी बांट दिए जाएं तो महज 35-35 पैसे उनके हिस्से में आएंगे।
बीना तहसील के एक किसान ने बताया कि, उन्होंने 18 एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी. इस फसल पर 25 हजार रुपए की लागत आई थी, लेकिन सिर्फ 3 क्विंटल ही सोयाबीन ही हुआ था. उसने बताया कि इस फसल के लिए उसने बीमा का प्रीमियम 12 हजार 300 रुपए जमा किया था. बड़ा नुकसान होने के बाद भी उन्हें सिर्फ 35 पैसे क्लेम मिला है.
वहीं, बीमा कंपनी का कहना है कि बीना तहसील के गांवों में बहुत कम नुकसान हुआ है, इसलिए बीमा राशि कम बांटी गई है. कंपनी के अधिकारियों की मानें तो फसल में नुकसान की रिपोर्ट पटवारी तैयार करता है, उसी रिपेार्ट के आधार पर राशि जारी की जाती है।
