इंदौर। एक व्यापारी की महिला को बंधक बनाकर डकैतों ने दिनदहाड़े डाका डाला। वो आराम से पूरे घर में लूट करते रहे और फरार हो गए। महिला को बाथरूम में बंद कर गए।
मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के गुलाब बाग कॉलोनी का है। जहां रहने वाले व्यवसायी मनोज नागरकर की पत्नी चंचल को हथियारबंद बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
चंचल के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे घर में घुसे डकैतों ने उसे हथियार दिखाकर धमकाते हुए सारे जेवरात लूट लिए। इसके बाद पूरे घर की तलाशी लेते हुए अन्य जेवरात, करीब पांच लाख रुपए नकदी और कीमती सामान भी लूट लिया।
महिला को बनाया बाथरूम में बंधक
डकैतों ने भागने के पहले चंचल को बाथरूम में बंद कर दिया। चंचल काफी देर तक अंदर ही बंद रहीं। बाद में वो किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकली और उसने पति मनोज और आस पड़ोस के लोगों को सूचना दी।
