भोपाल। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जिसमें 2 लड़कियां प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर ग्राहकों से संपर्क करतीं फिर अश्लील फोटो खींचकर ब्लेकमेल करतीं थीं। पुलिस को इनके दो पुरुष साथी भी हाथ लगे हैं जो क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ग्राहकों को डराने का काम करते थे।
एएसपी, शैलेेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच को हाल ही में एक व्यक्ति ने अनामिका सिंह नाम की युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अनामिका ने उसे वॉट्स ऐप पर प्रापर्टी खरीदने का ऑफर दिया था। फिर साजिश के तहत उसके अश्लील फोटो खींचकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।
इसी शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने शैलेंद्र सिंह (28), अनामिका द्विवेदी (23) और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो लाख रुपए भी बरामद किए है।
अयोध्या बायपास से लगी इस जमीन का ऑफर अच्छा होने पर फरियादी ने इसे खरीदने में रूचि दिखाई थी। आरोप है कि इस पर अनामिका सिंह ने उसे मुलाकात के लिए अयोध्या बायपास के एक होटल में बुलवाया था।
शर्ट पर गिरा दी 'कोल्डड्रिंक'
फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा कि महिला ने होटल के कमरे में उसे शराब मिली हुई कोल्डड्रिंक पिला दी और फिर जानबूझकर कुछ कोल्डड्रिंक उसके कपड़ों पर गिरा दी। फरियादी जैसे ही शर्ट को साफ करने के लिए बाथरूम में गया तो कमरे में एक महिला और दो पुरुष खुद को पुलिस और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घुस गए।
आरोपियों में शामिल सिमरन यादव ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और अपनी रौँबीली आवाज से फरियादी को धमकाया। फिर कपड़े उतरवाए और अनामिका के साथ अश्लील फोटो भी खींचे।
सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
आरोपियों ने फरियादी को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह पांच लाख रुपए नहीं देगा तो उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के एटीएम के जरिए 75 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि शेष सवा चार लाख रुपए एक दिन बाद उससे नकद ले लिए।