जबलपुर। कांग्रेस नेता रज्जन तिवारी की हरकतों से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया है परंतु आरोप है कि कांग्रेस नेता को सपोर्ट कर रही है।
मृत युवती सपना मरकाम के परिजनों का कहना है कि कांग्रेस नेता रज्जन तिवारी लम्बे समय से सपना को परेशान कर रहा था। राजनैतिक पकड़ के कारण वो बेखौफ था और उसकी हरकतें दिन द दिन बढ़ती ही जा रहीं थीं। घटना के दिन जब सपना पानी भर रही थी, तब भी कांग्रेस नेता ने सपना के साथ दुर्व्यवहार किया। अंतत: आहत सपना ने घर जाकर फांसी लगा ली।
सपना ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जो पुलिस को सौंप दिया गया है परंतु गोरखपुर थाना पुलिस सुसाइड नोट की तमाम बातों को छिपा रही है। पुलिस कांग्रेस नेता के सपोर्ट में हैंडराइटिंग की जांच के नाम पर मामले को टालने का प्रयास कर रही है। नेता को अभी तक अरेस्ट नहीं किया गया है।
