इंदौर। रतलाम की एक युवती के लिए तो Facebook ने जैसे भगवान के दूत का काम किया। उसे बंधक बना लिया गया था, जिस्म की मंडी में ढकेला जाने वाला था कि तभी उसने अपने भाई को Facebook मैसेज कर दिया और पुलिस की मदद उसे मुक्त करा लिया गया। मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। कार्रवाई गुरुवार देर रात हुई।
बताया जा रहा है कि युवती ने जुलाई माह में रतलाम में रहने वाले कुनाल ठाकुर से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों तक ससुराल में समय बिताने के बाद युवती को प्राईवेट नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान इंदौर से किसी सरिता भाभी ने फोन लगाकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
किसी बड़ी कंपनी में नौकरी की चाह में युवती इंदौर पहुंच गई। करीब चार दिन पहले युवती इंदौर पहुंचकर सरिता नामक महिला के यहां रुक गई। हालांकि, तब तक युवती की बात अपने परिजनों से मोबाइल के माध्यम से हो रही थी, लेकिन अचानक तीसरे दिन युवती का फोन बंद हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
इसी बीच युवती ने फेसबुक के माध्यम से अपने भाई के नाम से संदेश भेजा। जिसमे उसने इंदौर में बंधक बनाए जाने की बात बताई और जल्द मदद की गुहार लगाई। भाई को जब यह संदेश मिला तो वह परिजनों के साथ थाने में पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इंदौर के आराधना नगर पर सरिता नामक महिला के यहां दबिश देकर बंधक युवती को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया।
