इंदौर। मप्र में गुंडागर्दी के लिए बदनाम हो गए इंदौर में श्रीनाथ स्वीट्स के संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक राहगीर को तलवारों से काट डाला।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, शाम करीब सात बजे रजनीश पटेल अपने नौकर के साथ ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर का एक हिस्सा श्रीनाथ स्वीट्स के बाहर लगे टीन शेड़ से टकरा गया। इस बात पर हुए विवाद में दुकान संचालक हर्ष और उसके परिजनों ने रजनीश पटेल के साथ मारपीट कर दी।
रजनीश ने विवाद और मारपीट की जानकारी परिजनों और परिचित को दी। रजनीश के साथ विवाद की जानकारी मिलने पर खाती मोहल्ले में रहने वाले महेश पटेल और उनका भाई मारुति भी मौके पर पहुंच गए।
यहां दोनों पक्षों में फिर जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बिगड़ गई कि दुकान संचालक हर्ष ने परिजनों और नौकरों के साथ मिलकर महेश, मारुति, रजनीश और उनके नौकर गोकुल पर तलवारों से हमला कर दिया।
इंदौर में दुकान से ट्रैक्टर टकराने के विवाद में मर्डर, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस हमले में गंभीर रूप से घायल महेश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महेश के भाई मारुति को भी गंभीर चोटे आई है। रजनीश और गोकुल का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दोनों पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शिव स्वीटस पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के आक्रोश के आगे पुलिस के जवानों की एक भी नहीं चली।
हालात बिगड़ने पर सीएसपी और टीआई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद हालात काबू में आए। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, दुकान संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
