ग्वालियर। अगले 12 दिनों में कभी भी बम के धमाकों की आवाज सुनाई दे सकती है। वायुसेना यहां बमबारी करने वाली है और इसकी परमिशन कलेक्टर ग्वालियर ने दी है।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने वायुसेना को इसके लिए 29 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2015 तक इस फायरिंग रेंज में शस्त्र अभ्यास की अनुमति दी है। कलेक्टर ने एयरपोर्ट स्टेशन महाराजपुरा के स्क्वॉडन लीडर को पत्र लिखकर इसकी पुष्टि की।
उन्होंने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि शस्त्र अभ्यास के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वायुसेना की होगी। साथ ही क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को भी शस्त्र अभ्यास की तिथियों के बारे में तत्काल सूचना देनी होगी।
कलेक्टर ने वायुसेना को पत्र लिखकर कहा है कि शस्त्र अभ्यास क्षेत्र के आस-पास के गांवों में जान माल की सुरक्षा के लिये व्यापक स्तर पर मुनादी भी कराई जाए।
शस्त्र अभ्यास के 7 दिन पूर्व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, सरपंच व ग्रामवासियों को लिखित में सूचित करना अनिवार्य होगा। अभ्यास के बाद बम-शेल्स को त्वरित गति से हटाने की जिम्मेदारी भी वायुसेना की होगी।