नईदिल्ली। एक जमाने में भारत के राष्ट्रीय जीजाजी के नाम से पहचाने गए गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अब वीवीआईपी नहीं रहे। एयरपोर्ट पर अब उन्हें एक आम नागरिक की तरह ट्रीट किया जाएगा। नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय के आदेश के बाद रॉबर्ट वाड्रा की एयरपोर्ट पर तलाशी से छूट खत्म कर दी गई है। यह छूट कांग्रेस सरकार के समय उन्हें दी गई थी।
नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि जब रॉबर्ट वाड्रा ने स्वयं फेसबुक पर लिखा है कि उन्हें एयरपोर्ट पर तलाशी से मिली छूट से मुक्ति चाहिए, तो कहने के लिए क्या बचा है? सरकार को फिर क्या दिक्कत होगी उनके नाम हटाने में। महेश शर्मा ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा को उनके परिवार के साथ वीवीआईपी सिक्योरिटी मिली हुई थी। वे खुद वीवीआईपी नहीं हैं।