लखनऊ। यहां एक शिक्षक के समर्थन में भीड़ ने कोतवाली को घेर लिया। हालात यह बने कि पुलिस को दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पिछले एक दशक में किसी शिक्षक के समर्थन में शायद यह सबसे बड़ा और सफल प्रदर्शन है।
कादीपुर कोतवाली के सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार गाड़ी का चालक नहीं आया था, इसलिए स्कूल के ही शिक्षक सुरेश कुमार तिवारी ने गाड़ी उठाई और खुद ही बच्चों को लेने चल दिए। वह कसबे के निराला नगर मोहल्ले में पहुंचे वहां एक सिपाही के मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने से नाराज दरोगा एके सिंह ने शिक्षक सुरेश तिवारी से गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी।
आरोपी दरोगा ने शिक्षक को धमकाते हुए दोबारा मोहल्ले में नहीं आने को कहा। शिक्षक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी प्रधानाचार्य वेदप्रकाश शुक्ल और अन्य शिक्षकों को दी. इसी बीच आरोपी दरोगा एके सिंह ने प्रधानाचार्य वेदप्रकाश शुक्ल को फोन करके धमकाया और कोतवाली आने को कहा।
दरोगा द्वारा की गई दबंगई की जानकारी पर लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही कोतवाली घेर ली। लोगों के आक्रोश को देखते हुए दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।