चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक युवक लाइसेंसी पिस्टल लेकर चंडीगढ़ स्थित सचिवालय की 4थी मंजिल तक पहुंच गया। यहां पर सीएम का केबिन है। सीएम के सुरक्षा दस्ते ने इस युवक को गिरफ्तार किया और इसी के साथ सचिवालय की सुरक्षा में तैनात 6 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
इस घटना पर सीआइएसएप के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सचिवालय में पदस्थ सीआइएसएप कमांडेंट को भी तलब किया गया है।
पिस्टल के साथ मुख्यमंत्री खट्टर के दफ्तर तक पहुंचने वाले युवक का नाम एसपी राणा है। उसके पास से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। मुख्यमंत्री खट्टर की तीन स्तरीय सुरक्षा होती है। हर जगह सीआईएसएफ के जवान तैनात होते हैं। इसके बाद भी एसपी राणा हथियार के साथ सीएम खट्टर के ऑफिस तक पहुंच गया। राणा ऑल इंडिया एम्बुलेंसेस वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष है।