इंदौर। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा। तैयार हो चुके रिजल्ट को Devi Ahilya University 19 सितंबर के बाद जारी करेगी। बुधवार को मसले पर हुई बैठक में यह तय किया गया।
कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्र ने निर्देश दिया कि रिजल्ट देने के बाद डीआरसी तब तक आयोजित नहीं की जाएगी, जब तक कि सारे रिजल्ट घोषित ना हो जाएं। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा में महज 10 से 12 फीसदी छात्र सफल हो रहे हैं। पीएचडी के लिए यह क्वालीफाइंग एग्जाम था। कुलपति प्रो. मिश्र का कहना है कि यह सही है कि रिजल्ट इस बार खासा कठिन रहने वाला है। हालांकि आंकड़े के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।