पटना। लालू की 7 बेटियों में से सिर्फ 1 बेटी ने राजनीति ज्वाइन की लेकिन 4थी बेटी रागिनी भी काफी चर्चा में रही। चर्चा में इसलिए क्योंकि उसने LIC ज्वाइन कर ली थी और लालू यादव के प्रभाव के चलते 15 करोड़ रुपए का बीमा कारोबार किया। इसमें उन्होंने 1.5 करोड़ कमीशन भी कमाया।
रागिनी ने इंजीनियरिंग की पढाई ख़त्म करने के बाद पटना के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एलआईसी में ज्वाइन किया। यहां उन्होंने बीमा एजेंट के रूप में काम संभाला। ऑफिस ज्वाइन करने के कुछ दिनों के भीतर ही उन्होंने 15 करोड़ रुपयों का बीमा करवा दिया। जिसका उन्हें 1.5 करोड़ रुपए का कमीशन मिला। इसका खुलासा भारतीय जीवन बीमा निगम के तत्कालीन अध्यक्ष टीएस विजयन ने किया था। यह रागिनी की नौकरी करते हुए पहली कमाई थी। बताया जाता है कि एलआईसी में नौकरी करते हुए रागिनी के कंपनी को करोड़ों का मुनाफा करवाया, जिसका उन्हें करोड़ों में कमीशन मिला था।
समाजवादी पार्टी नेता के बेटे से हुई शादी
रागिनी का विवाह समाजवादी पार्टी के नेता जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल से हुआ है। इस शादी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवानी, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेता शरीक हुए थे।