सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के विकासखण्ड मुख्यालय लालबर्रा में शिवाजी शिक्षा कल्याण समिति द्वारा संचालित SHIVAJI GROUP OF EDUCATION के नाम पर संचालित फर्जी D.Ed College के संचालक महेन्द्र सारवे को लालबर्रा पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा कालेज को सील कर दिया गया है।
इस कालेज में karnataka open university के नाम से डीएड की परीक्षा दिलाई जा रही थी। जबकि इस यूनिवर्सिटी से संबद्धता से संबधित कोई भी दस्तावेज कालेज प्रबंधन के पास नही थे। कालेज संचालक ने डीएड कराये जाने के नाम पर 428 स्टूडेंट्स से प्रति स्टूडेंट 30 हजार रूपये की राशि वसूली थी। इस संस्था के संबंध में परसवाडा ग्राम के 40 पीडित स्टूडेंट्स ने बैहर थाने में फर्जीवाडें की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
बैहर तहसील मुख्यालय में भी इसी तरह इस संस्था द्वारा कालेज चलाया जा रहा है। यह सस्था पिछले 3 वर्षो से इस क्षेत्र में चलाई जा रही है संस्था संचालक द्वारा पिछले 2 वर्षो से छात्रों को गुमराह किया जा था और कहा जा रहा था की छात्रों को मध्यप्रदेश बोर्ड से तो कभी सागर यूनिवर्सिटी से परीक्षा दिलाई जायेगी।
इस फर्जी डीएड कालेज में बालाघाट जिले सहित सिवनी, मण्डला, छिदंवाडा, नीमच, सागर, सहित अन्य जिलों के छात्रों ने प्रवेश लिया है। लालबर्रा कालेज में कल शुक्रवार को डीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी जहां करीब 15 छात्र पर्चा हल कर रहे थे इन सभी छात्रों को प्रश्न के साथ साथ उनके उत्तर भी अलग कागज में दे दिये गये थे।
इस सेंटर में 55 छात्र पंजीकृत है शेष छात्रों को प्रश्न पत्र और उनके उत्तर तथा उत्तर पुस्तिका उन्हें दे दी गई थी उन्हें वे अपने घर ले गये थे तथा घर से ही पर्चा हल करवाकर केन्द्र में जमा कराया जाना था।
जी एल अहिरवार सहायक निरीक्षक लालबर्रा पुलिस थाना ने बताया की स्टूडेंट्स की लिखित शिकायत के बाद संस्था संचालक को हिरासत में लिया गया है तथा दस्तावेज जब्त कर कालेज को सील कर दिया गया है, सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।