सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के रामपायली पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम भजियादण्ड में एक 15 वर्षीय बालिका ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है।
पडोसी द्वारा उसके साथ किये गये दुराचार किये जाने के बाद वह गर्भवती हो गई प्रसव पीड़ा होने पर उसे खैरलाजी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने शिशु का जन्म दिया। दोनों स्वस्थ बताये गये है।
पीडिता कक्षा 9वी में पढ रही है। उसके द्वारा रामपायली पुलिस थाने में 30 अगस्त को अपने परिजनों के साथ पहुच कर शिकायत दर्ज कराई थी के लगभग 7-8 माह पूर्व उसके माता पिता रोजीरोटी के सिलसिले में नागपुर गये थे उस दौरान उसके पडोस में रहने वाले युवक ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुये शादी करने का प्रलोभन दिया और उसके साथ दुष्कृत्य किया।
थाना प्रभारी विरेन्द्रसिंह पवार ने बताया की आरोपी के खिलाफ धारा 376,(2) लैंगिक अपराधों से बालको का सरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है आरोपी युवक फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में है।