भोपाल। यह एक दुर्घटना है या सजिश इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा लेकिन इतना जरूर तय है कि यदि ईश्वर की कृपा ना होती तो भोपाल में मोदी के कदम रखने से पहले ही एक बड़ा धमाका हो सकता था।
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भौंरी स्थित डिपाे से ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 6520 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर लेकर एजेंसी को सप्लाई करने निकला था। रात करीब 11.30 बजे ट्रक जैसे ही स्टेट हैंगर तिराहे पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ने सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार को चपेट पर ले लिया, जिस पर तीन लोग सवार थे। तीनों व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका क्लीनर फरार हो गए।
यहां बताना जरूरी है कि यह हादसा उसी मार्ग पर हुआ जहां से चंद घंटों बाद मोदी को गुजरना था। इस हादसे में यदि एक भी सिलेण्डर फट जाता तो यहां एक बड़ा धमाका होता जो इस पूरे आयोजन को ही हिलाकर रख देता। अब यह जांच का विषय है कि जो कुछ हुआ वो महज एक हादसा था या कोई साजिश।