भोपाल। अपने बयानों से सरकार की खटिया खड़ी करने वाले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा को मिला हिंदी सम्मेलन का निमंत्रण पत्र पुलिसवाले छिना ले गए। मिश्राजी अपना निमंत्रण पत्र तक नहीं बचा पाए। दरअसल, शासन को डर था कि मिश्राजी सम्मेलन में बवाल मचा सकते हैं।
मप्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि, 'उनके इंदौर वाले पते पर विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र बुधवार को आया। रात 8.30 बजे हबीबगंज टीआई सुधीर अरजरिया आए और कहा कि डीआईजी साहब आपके अगले दिन के कार्यक्रम की रुपरेखा पूछ रहे हैं। इस काम के लिए मुझे लगाया गया है।
मैंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र आया है लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं। इतने पर भी उनको तसल्ली नहीं हुई और मुझसे कार्ड मांगने लगे। वह कार्ड इंदौर से मेरा ड्राइवर भोपाल ला रहा था। उन्होंने ड्राइवर और गाड़ी का नंबर लेकर कार्ड को रास्ते में ही छुड़ा लिया। मेरे वाट्सएप नंबर पर कार्ड का फोटो भेज दिया। यह कार्ड मुझे जनसंपर्क आयुक्त एसके मिश्रा ने भेजा था।