रतलाम। खिलाड़ी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले एक नेशनल लेवल कोच को छात्राओं की माता बहनों ने रेलवे स्टेशन पर उतरते ही जमकर पीटा। इसके बाद जीआरपी थाने में कोच की शिकायत भी की। कोच अमानत खान को बचाने आया एक युवक भी इस सार्वजनिक कुटाई का शिकार हो गया।
विशाखापट्टनम में 5 से 7 सितंबर तक नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया था। इसमें कोच अमानत खान के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम गई थी। इनमें छह लड़कियां शामिल थीं। टीम मंगलवार को समता एक्सप्रेस के कोच एस-13 में भोपाल आ रही थीं। इसी कोच में लड़कियों की सीट के पास ही कोच अमानत खान भी बैठे थे। खिलाड़ियों के मुताबिक रायपुर-भोपाल के बीच एक यात्री का हाथ किसी छात्रा से टकरा गया। इस पर छात्राओं ने उसे ठीक से बैठने का कहा। खिलाड़ियों ने अमानत खान से शिकायत की। इस पर खान छात्राओं पर ही नाराज हो गए और उन्हें पीटा। छात्राओं का आरोप है कि खान ने उन्हें आधे घंटे तक पीटा और गालियां दी। भोपाल में उतरने के बाद वे बुधवार को मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन तक आई। फिर वे शाम 6 बजे रतलाम स्टेशन उतरी।
स्टेशन पर भी खान व उसके चार साथियों ने खिलाड़ियों को धमकाया। इस पर छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगी। इसी बीच खिलाड़ियों के परिजन पहुंच गए और उन्हें लेकर जीआरपी थाने पहुंचे। जब अमानत खान थाने पहुंचे तो लड़कियों के परिजन व परिचितों से बहस हो गई। खान के साथ आए युवकों ने हंगामा किया। तभी एक किशोरी की मां ने खान के साथ मारपीट की।
जीआरपी ने आरोपी अमानत खान, पूरब परमार, अयाज खान, इकरार खान, नितेश के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया। जीआरपी ने अमानत खान सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी फरार है।