भोपाल। पहली बार अपनी टीम बनाने के साथ ही विवादों में घिर गए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव को अब कमलनाथ का सहारा मिल गया है। हाईकमान में कमलनाथ को विवाद शांत कराने का जिम्मा सौंपा है। अब कमलनाथ सभी नाराज नेताओं से बात करेंगे और उन्हें कार्यकारिणी में एडजस्ट भी करेंगे।
भोपाल में बुधवार देर रात तक कांग्रेस के असंतुष्टों की बैठकों का दौर चलता रहा। इंदौर में विधायक डॉ. गोविंद सिंह और राजा पटेरिया ने प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश से मुलाकात की। इसके बाद डॉ. सिंह ने भोपाल पहुंचते ही कार्यकारिणी गठन से नाराज चल रहे नेताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक आरिफ अकील, मानक अग्रवाल और गोविंद गोयल से अलग-अलग चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि जो लोग कार्यकारिणी में स्थान पाने से छूट गए हैं, उनको आगे अवसर दिया जाएगा।