मुजफ्फरनगर। यहां एक डॉक्टर ने कुंवारी मां का नवजात शिशु नीलाम कर दिया। यह नीलामी बच्चे के जन्म के दूसरे दिन डॉक्टर के अस्पताल में ही हुई। डॉक्टर ने खरीददारों को खुद बुलाया और अखबार में लपेटकर बच्चे को दिखाया। सबसे ज्यादा बोली 50000 रुपए लगी, जिसे बच्चा सौंप दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि उसकी कुंवारी मां ने फीस नहीं चुकाई थी, इसके एवज में बच्चा सौंप दिया था।
डॉक्टर जीतेंद्र चौधरी के अस्पताल में सोमवार को एक कुंवारी मां ने बच्चे को जन्म दिया था। डॉक्टर ने कथित तौर पर लड़की को यह कहकर डराया कि इसके बारे में दुनिया को पता चलने पर उसे समाज का सामना करना पड़ेगा। बर्बर समाज उसके साथ क्रूर बर्ताव करेगा।
डॉक्टर ने बच्चे की मां को बच्चे की नीलामी करने के लिए राजी कर लिया। महिला के अस्पताल छोड़ने के कुछ ही मिनटों के भीतर डॉक्टर ने कई लोगों को फोन करके बच्चे की नीलामी का न्योता दिया। चौधरी ने सबसे ज्यादा पैसे देने वाले को बच्चा बेच दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब नीलामी में शामिल हुए लोगों में से एक कलीम अहमद ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। दरअसल, वह व्यक्ित बच्चे को 20000 रुपए में खरीदने चाहता था, लेकिन नीलामी 50000 तक पहुंच गई। कलीम ने बताया कि मैं बहुत परेशान और अपमानित होकर घर लौटा क्योंकि मेरे पास सिर्फ 20 हजार रुपए ही थे। बाद में मैंने फैसला किया कि मैं डॉक्टर को सबक सिखाऊंगा और मैंने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया।