भोपाल। ग्वालियर में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने भितरवार के कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। विधायक पर आरोप है कि वो अपने साले साहब जयप्रकाश की पत्नी को दहेज में कार के लिए मारपीट किया करते थे।
विधायक के साले की पत्नी सुषमा राजपूत ने जिला न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया था, जिसमें उन्होंने विधायक लाखन सिंह, अपने पति जयप्रकाश, ससुर जगराम सिंह और देवर कमलेश के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
सुषमा राजपूत ने आरोप लगाया है कि ढाई साल पहले उसकी शादी विधायक के साले जयप्रकाश से हुई थी। इसके बाद से ही उसे कार लाने और पांच लाख रुपए की मांग के चलते परेशान किया जाता था। मांग पूरी न होने पर विधायक लाखनसिंह यादव सहित, जयप्रकाश और बाकी के घरवाले उसके साथ मारपीट किया करते थे।
अदालत ने परिवाद दायर करने के बाद जून माह में ही घरेलू हिंसा के तहत विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब फौजदारी धाराओं के तहत विधायक लाखनसिंह, कमलेश बाकी के आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।