दिल्ली। डेंगू का असर थम नहीं रहा राजधानी में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,872 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी इसे महामारी घोषित नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों में डर का माहौल है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में डेंगू का टेस्ट अब 600 रुपए में होगा. प्लेटलेट काउंट का टेस्ट 50 रुपए में होगा, जबकि सरकारी अस्पताल में ये टेस्ट फ्री होंगे। साथ ही रविवार तक अस्पतालों में 1000 बेड और बढ़ाए जाएंगे. निजी अस्पतालों से भी बेड बढ़ाने को कहा गया है. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि जरूरत हुई तो नए डॉक्टरों को भी रखा जाएगा।
वहीं, CM अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले अस्पतालों पर सरकार सख़्त कार्रवाई करेगी. दरअसल, डेंगू के बढ़ते कहर के बीच इससे पहले अस्पतालों की लापरवाही से एक और बच्चे अमन की मौत का मामला सामने आया था।