भोपाल। रतलाम पुलिस पर एक फर्जी नर्सिंग कॉलेज को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। Platinum Institute Of Nursing के खिलाफ विभागीय जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने जारी किए थे, बावजूद इसके पुलिस ने कलेक्टर के आदेश को ही जांच में ले लिया।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने प्लेटिनम इंस्टिट्यूट के फर्जीवाड़े की जांच की। कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन पर FIR के लिए आदेश जारी किए, सीएमएचओ इस जांच प्रतिवेदन को लेकर खुद थाने पहुंचे लेकिन थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने उन्हें वापस लौटा दिया। थाना प्रभारी का तर्क था कि एफआईआर के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।