एंटीबायोटिक्स मरीजों को देर तक बीमार बनाए रखते हैं: WHO

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। WHO ने अपने अलर्ट में बताया है कि एंटीबायोटिक्स फायदा कम और नुक्सान ज्यादा पहुंचा रहे हैं। वो उन दवाओं को निष्क्रिय कर देते हैं जो मर्ज को मिटाने के लिए दीं जातीं हैं। एंटीबायोटिक्स मरीज को ज्यादा देर तक बीमार बनाए रखते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि एंटीबायोटिक्स के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से दवाओं के प्रति प्रतिरोध बढ़ रहा है और उपचार विफल हो रहा है। संगठन ने भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लोगों की सेहत के सामने मौजूद इस खतरे पर तत्काल ध्यान देने को कहा।

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने तिमोर-लेस्ते की राजधानी दिली में क्षेत्रीय बैठक में कहा, ‘दुनिया को एंटीबायोटिक से पहले के कालखंड की ओर बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी है जिसमें संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में मिलीं सभी उपलब्धियां बेकार चली जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘सामान्य संक्रमण और मामूली चोटें भी एक बार फिर लाखों की संख्या में लोगों की जान ले सकती हैं जो दशकों से इलाज योग्य रहीं हैं। एंटीबायोटिक्स का प्रतिरोध जटिल सर्जरी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रबंधन को अधिक मुश्किल बना देगा।’
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!