भोपाल। आजाद अध्यापक संघ की पहल पर शुरू हुआ आंदोलन अब पूरे प्रदेश फैल गया है। गांव गांव तक तालाबंदी एवं सामूहिक अवकाश के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
शिवपुरी जिले के हर ब्लॉक में तालाबंदी, धरना, प्रदर्शन
शिवपुरी। समान कार्य समान वेतन, शिक्षा विभाग मे संविलियन की मांग को लेकर अध्यापकों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है पूरे जिले में जिसका व्यापक असर देखने को मिला। वहीं षिवपुरी, पोहरी, करैरा, बदरवास में अध्यापक धरने पर बैठे तथा कोलारस सहित सभी विकास खण्डों मे अध्यापक सामूहिक अवकाष पर चले गये हैं। वहीं खनियाधांना, पिछोर से सैंकड़ों की संख्या अध्यापक भोपाल कूच कर गये हैं।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के वैनर तले शिवपुरी जिले के समस्त अध्यापक अब आर या पार की स्थिति मे आ गये है उनके अनुसार मांगे पूरी होने व शिक्षा विभाग मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्डों में अध्यापक आज सामूहिक अवकाश पर रहे।
वहीं शिवपुरी में जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने अध्यापकों ने अपना धरना शुरू कर दिया है। अध्यपकों की टोलियां आज सुवह से ही चार वायपास पर मौजूद थी जहां उन्होने स्कूल जाने वाले अध्यापकों को तिलक लकाकर आंदोलन में आने की अपील की। अब अध्यापक आज शाम 4 वजे जिलाधीष महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे तथा भोपाल जाने की रणनीति भी वनाई जायेगी। अध्यापकों से आंदोलन का सफल वनाने एवं ज्ञापन में शामिल होने की अपील की गई है।
चितरंगी में सामूहिक अवकाश
आजाद अध्यापक संघ ब्लाक इकाई चित रंगी के अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने संघ की बैठक बुलाई बैठक में आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी केआहवन पर अपनी विभन्न मांगो के समर्थन में ब्लाक इकाई चित रंगी के समस्त अध्यापक 16 सितम्बर 2015 से सामोहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी चित रंगी बी.डी.पाण्डेय को दे दिया गया है चित रंगी विकास खंड में 246 पूर्व माध्यमिक शाला व 335 प्राथमिक शाला है