भोपाल। यूं तो सत्यदेव कटारे मप्र में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष हैं परंतु अपनी ही कांग्रेस में उनकी हालत बड़ी कमजोर है। स्थिति यह हो गई कि कटारे ने प्रेस को बुलाकर अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन में उनकी राय तो किसी ने मांगी ही नहीं।
कटारे ने आरोप लगाया कि कार्यकारिणी से योग्य लोगों को बाहर कर दिया गया। वरिष्ठों की अनदेखी की गई। इसलिए मैं भी इस गठन से असंतुष्ट हूं, किंतु यह पार्टी का मसला है और मैंने प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के समक्ष अपनी असंतुष्टी भी जाहिर कर दी है।