ASI ने बस स्टेण्ड में यात्रियों पर लाठियां बरसाईं

Bhopal Samachar
सिवनी। जिला कांग्रेस के प्रभारी प्रवक्ता जेपीएस तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पुलिस कोतवाली में पदस्थ एएसआई गौरव धुर्वे गुरूवार 10 सितंबर की रात्रि 12 बजे बस स्टैण्ड में आकर यात्रियों के साथ अभद्रता की गयी और कुछ लोगों पर डंडे बरसाना प्रारंभ कर दिया गया। यह कार्यवाही इतनी तेज थी कि जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वे डंडे के शिकार हो चुके थे।  

एक होटल का कर्मचारी धुर्वे के निशाने पर चढ़ गया जिससे कुछ पूछे बिना धुर्वे ने उसकी निर्ममता से पिटाई करना प्रारंभ कर दिया किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर वह भाग परंतु तब तक वह बुरी तरह पिट चुका था होटल का वह कर्मचारी अपनी होटल बंद कर अपने मालिक का इंतजार कर था उसी वक्त यह घटनाक्रम घटित हुआ।

श्री तिवारी ने बताया कि उक्त कर्मचारी के बताने पर वह स्वयं एवं जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री विष्णु करोसिया के साथ पीड़ित कर्मचारी को लेकर कोतवाली पहुँचे जहाँ नवपदस्थ कोतवाली प्रभारी शैलेश मिश्रा से भेंटकर ए.एस.आई .धुर्वे की बर्बरता की कहानी सुनाई टी.आई मिश्रा ने पीड़ित के पिटाई से शरीर में चोट के उभरे निशान भी देखे और श्री तिवारी और करोसिया को पूर्ण आश्वासन दिया कि वे इस प्रकार की पुलिस की दहशतगर्दी वाली कार्यवाही के विरूद्ध है। 

संबंधित पुलिस कर्मी को समझाइ्र्रश दी जायेगी इस प्रकार की घटना की पुर्नावृत्ति नही होगी। श्री तिवारी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की है कि इस प्रकार की आदतन दहशत फैलाने वाले वर्दीधारी पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!