2 अधिकारियों ने कर्मचारी संगठनों से रिश्वत मांगी

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने जयंत मलैया, वित्त मंत्री एवं अध्यक्ष मंत्रीमण्डलीय उपसमिति एवं उधोग मंत्री को पत्र सौंप कर सहायक पंजीयक श्रीमती मंगला मुरकाम एवं निरीक्षक सी.बी. शर्मा  फर्मस एवं संस्थाये, भोपाल एवं नर्बदापुरम संभाग को हटाने की मांग की है।

नेताद्वय ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा कर्मचारी संगठनों के पंजीयन संबंधी मामले में भ्रष्टाचार कर पैसे की मांग की जा रही है तथा कर्मचारी संगठनों में विवाद पैदा कर अवैध वसूली की जा रही है ।

नेताद्वय ने आरोप लगाया कि उक्त दोनो अधिकारियों ने राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह से सूची जारी करने हेतु 10 हजार रूपये एवं लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री एम.एल. मिश्रा से 50 हजार रूपये की मांग की। पैसे नही देने पर जितेन्द्र सिंह की सूची जारी नही की तथा एम.एल. मिश्रा के स्थान पर श्री मनोज बाजपेयी को अध्यक्ष घोषित कर  दिया।

प्रेषक -
अरूण द्विवेदी,अध्यक्ष, मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 9893720699
जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष ,मध्यप्रदेष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ  मोबाईल 9425393148

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!