LIC के नाम पर लाखों की ठगी

मेरठ। एलआईसी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एजेंट कस्टमर्स से तो किस्त लेता रहा, लेकिन एकाउंट में एक भी पैसा जमा नहीं किया गया. जब पीडि़तों ने ऑफिस जाकर अपने खातों को चैक किया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने एजेंट के बताए पते पर जाकर देखा तो उसका ऑफिस भी नहीं मिला. पीडि़तों ने मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये है मामला
सदर निवासी जसप्रीत कौर ने बताया कि जनवरी 2010 को उनके पास एक एजेंट आया था और एलआईसी के नाम पर उनसे बीमा करने की बात कही. साथ ही उसने अपना ऑफिस का पता बताया जो सही था. इसलिए उन्होंने उससे बीमा करा लिया. इसके बाद उसने अपनी बातों में अन्य चार घर के सदस्यों को भी ले लिया.

हर माह लेता रहा किस्त
एजेंट घर के चारों सदस्यों से हर माह 500 रुपए किस्त के रूप में लेता रहा. उन्हें फर्जी एलआईसी के नाम की रसीद देता रहा. पिछले माह तक घर का प्रत्येक सदस्य उसको 26-26 हजार रुपए दे चुका है. जब इस माह वह किस्त लेने नहीं आया तो उन्होंने उसे फोन किया. लेकिन उसका फोन बंद आया. जिससे उन्हें चिंता हुई.

कार्यालय जाकर देखा
जब उन्होंने एलआईसी के कार्यालय जाकर रशीद दिखाई तो उन्हें बताया कि गया कि आपका कोई एकाउंट ही नहीं है. ना ही इस नाम का कोई एजेंट उनके यहां काम करता है. यह सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. उन्होंने तत्काल उसके बताए पते पर उसका घर देखा तो वह भी फर्जी निकला। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!