भोपाल। कुल 10 में से 8 निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गदगद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठे इलजाम से इमेज खराब नहीं होती।
निकाय चुनाव की जीत के बाद शाम को प्रदेश बीजेपी दफ्तर में मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव नतीजों से कांग्रेस की हवा निकल गई। यह जीत मतदाताओं के दिल का गुस्सा भी है जो कि उसने चुनावी नतीजों के जरिए दिया। मतदाताओं ने कांग्रेस को नकार दिया।
मीडिया में जगह मिल सकती है मतदाताओं में नहीं
बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गली-मोहल्ले की राजनीति कर रही हैं। इससे यह भी साबित हो गया कि कांग्रेस ने जिस तरह आरोप-प्रत्यारोप लगाए, उससे वह मीडिया में तो जगह पा सकते हैं लेकिन जनता के दिल में नहीं आ सकते।