सिवनी। जिला जेल में जेल अधीक्षक पर महिला कैदियों पर शारीरिक एवं मानसिक शोषण का आरोप लगाया गया है। यह आरोप 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान एक कैदी ने लगाया। विधायक ने इस मामले में जांच की मांग की है। कलेक्टर ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
दरअसल, कैदी ने यह शिकायत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल में ध्वजारोहण करने पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय से की। विधायक ने भी इस मामले को गम्भीरता से लिया और मामले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए जाँच की मांग की।
जिसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम सिटी आई.जी खालको की अध्यक्षता में जांच के लिए तीन सदस्यीय दल बनाया। जिसमें एसडीओपी आर. तिवारी और किशोर सुधारालय की अधीक्षक नीलिमा तिवारी शामिल है. ये दल तीन दिनों के अंदर कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
वहीं जेल प्रबन्धन ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। जेल प्रबन्धन का कहना है की जिस कैदी ने यह आरोप लगाया है वह लखनादौन जेल से लाया गया है और जेल में प्रभाव बनाने के लिए जेल अधीक्षक जे.एन. सिंह बघेल के ऊपर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
जेल प्रबन्धन का यह भी कहना है कि इन सभी आरोपों से महिला कैदियों की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए जेल प्रबन्धन खुद इस मामले में निष्पक्ष जाँच चाह रहा है ताकि सच्चाई जल्द से जल्द सामने आ सके।