भोपाल। बड़े तालाब में आज एक युवक की लाश मिली है। यह युवक 15 अगस्त को लेटनाइट पार्टी से घर लौटा था। घरवालों ने डांटा तो फिर वापस चला गया था। आज उसकी लाश तालाब में मिली।
पुलिस के मुताबिक संजय पुत्र जगदीश कुमार नामक 28 साल के युवक ने 15 अगस्त को दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की थी। रात वह जब देर से घर आया तो उसने परिवार वालों ने डांट-डपट कर समझाइश दी। इस पर घर से बिना बताए कहीं चला गया और आज सुबह उसकी लाश बड़े तालाब के करबला क्षेत्र में मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।