भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दतिया के म.प्र. ग्रामीण विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक एम.के. गोयल और सहायक प्रबंधक बी.पी. शर्मा की सेवाएँ उनके मूल विभाग को वापस लौटा दी है। इन्हें 25 अगस्त को लोकायुक्त की ग्वालियर टीम ने 1 लाख 90 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। गोयल की सेवाएँ उनके मूल विभाग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल एवं शर्मा की सेवाएँ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ग्वालियर को सौंप दी है।