कर्मचारी संघ के चुनाव घोषित, 2 पदाधिकारी सस्पेंड

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आज जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की पिछले दिनों सम्पन्न महासमिति के बैठक में लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आज संघ अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार संघ की जिला, तहसील एवं ब्लाक खण्ड शाखाओं के चुनाव 15 अक्टूबर तक पूर्ण करा लिये जायेंगे। संघ के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन 25 अक्टूबर 2015 को जिला सतना में कराया जायेंगा। 

संघ के दो पदाधिकारियों को संघ विरोध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण संघ की प्राथमिक सदस्यता से 5 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है। 

संघ अधिसूचना जारी करते हुए संघ के प्रदेष अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने बताया कि जिला जबलपुर एवं जिला राजगढ की जिला तहसील एवं ब्लाक खण्ड शाखाओं के चुनाव हाल ही में कराये गये है इसलिये इन दौ जिलों को  चुनाव से मुक्त रखा गया है । शेष 49 जिलों में जिला ब्लाकखण्ड एवं तहसील शाखाओं के चुनाव हर हाल में अक्टूबर माह की 15 तारीख तक सम्पन्न करा लिये जायेंगे। 

प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन 25 अक्टूबर को सतना में 
श्री द्विवेदी ने कहा कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन जिला सतना में 25 अक्टूबर को सम्पन्न होगा जिसकी सभी बैधानिक तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई 

सतना  जिला शाखा के अध्यक्ष बने गौतम
श्री द्विवेदी ने कहा की जिला सतना में श्री प्रवेन्द्र गौतम को जिला शाखा सतना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । श्री गोतम को यह जिम्मेदारी जिला सतना के निर्वाचन होने तक सौंपी गई है । 

संघ के दौ पदाधिकारी निष्कासित 
श्री द्विवेदी ने बताया कि संघ विरोध गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं संभागीय अध्यक्ष रीवा श्री आर.डी. द्विवेदी एवं संघ की जिला शाखा सतना के अध्यक्ष श्री के.जी द्विवेदी को संघ की प्राथमिक सदस्यता से 5 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!