कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बैंक मैनेजर को गर्लफ्रेंड और उसकी पांच साल की बेटी के मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया गया है। आरोपी को रंगे हाथों उस वक्त अरेस्ट किया गया जब वह हुबली नदी में तीन ट्रॉली बैग फेंक रहा था। इन ट्रॉली बैग में गर्लफ्रेंड और उसकी बेटी की लाश के टुकड़े थे।
क्या है मामला
आरोपी का नाम समरेश सरकार है। सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दुर्गापुर ब्रांच में मैनेजर है। सरकार पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस के मुताबिक सरकार जिस बैंक में मैनेजर है उसी बैंक में सुचेता चक्रबर्ती का बैंक अकाउंट था और वह अकसर वहां आती रहती थी। सुचेता अपने पति से अलग रहती थी और उसकी पहली शादी से एक पांच साल की बेटी थी। सरकार के रिशते सुचेता से बन गए और वह उसके घर भी जाता था।
क्यों किया मर्डर
समरेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से सुचेता उस पर शादी के लिए प्रेशर बना रही थी जबकि वह पहले से शादीशुदा है। सरकार ने पुलिस से पहले ये कहा कि उसने सुचेता का मर्डर नहीं किया बल्कि उसने खुदकुशी की है लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कैसे हुआ अरेस्ट
सरकार ने सुचेता और उसकी बेटी का मर्डर करने के बाद उनकी लाश के टुकड़े किए और तीन ट्रॉली बैग में भरकर उन्हें फेंकने के लिए हुबली नदी पहुंचा। यहां उसने एक बोट किराए पर ली और बैगों को एक-एक कर पानी में फेंकने लगा। बोट चलाने वाले ने ट्रॉली बैग्स को पानी में फेंकने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह बैंक मैनेजर है, बैगों में पुराने कागजात हैं और इसीलिए वह इन्हें पानी में फेंक रहा है। बोट चलाने वाले को शक हुआ और उसने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और सरकार से पूछताछ की। इसके बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने दो बैग तो बरामद कर लिए जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। सरकार ने पुलिस को बताया कि सुचेता ने शुक्रवार को भी उससे शादी की जिद की थी। इसके बाद उसने पहले सुचेता की बेटी का कत्ल किया और बाद में सुचेता को चाकू से गोद दिया। बाद में उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें ट्रॉली बैग में पैक कर फेंकने के लिए चला गया।