कलेक्टर को भी पता है, हम दारू पीकर पढ़ाते हैं

मंडला। प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में एक शिक्षक बच्चों को शराब के नशे में पढ़ाते मिले। जब मीडिया ने पूछा कि, स्कूल में आप शराब पी कर आते हैं, तो सीना चौड़ा करके टीचर बोल ने भी दिया कि 'हां, हम तो रोज पीकर आते हैं. यह सब कलेक्टर साहब को पता भी है। जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे नक्सल प्रभावित मवई जनपद मुख्यालय के पटपरा और अमवार गांव में यह स्कूल स्थित है। यहां के ज्यादातर शासकीय स्कूल बस रजिस्टरों में ही खुलते हैं। नक्स​ल प्रभावित होने के कारण कोई यहां पढ़ाने नहीं आता। जैसे तैसे एकाध शिक्षक मिलता है तो उसकी सारी मनमानियां माफ कर दी जातीं हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!