लीजिए, व्यापमं एक दम नया ताजा-ताजा घोटाला

ग्वालियर। भले ही व्यापमं के पुराने पापों की सीबीआई जांच चल रही है, परंतु नए कारनामें भी थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला है 'नर्सिंग भर्ती घोटाला'।

व्यापमं ने बीते दिनों ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिए नर्सिंग स्टाफ की 298 सीट के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में व्यापमं ने कुछ ऐसे अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने का मौका दे दिया, जिनके पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री ही नहीं थी। विदित हो कि स्टाफ नर्स के पद के लिए बीएससी नर्सिंग का होना आवश्यक है।

चौंकाने वाली बात यह है कि व्यापमं ने आर्ट के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने का मौका दिया। अब दांतों तले उंगली दबाने वाली बात यह है कि इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कर दिया और ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिए। फर्जी नर्सें नौकरी ज्वाइन करने आ गईं। ग्वालियर के गजराराजा मेडीकल कॉलेज में जब इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई, तो यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !